विप्रो (Wipro) ने बाढ़ के असर से दी मार्जिन घटने की चेतावनी
प्रमुख आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) ने चेन्नई में बाढ़ के कारण वहाँ अपने कामकाज पर हुए असर को लेकर एक बयान जारी कर अक्टूबर-दिसंबर 2015 की तिमाही में अपने ऑपरेटिंग मार्जिन में कमी आने की चेतावनी दी है।
विमानसेवा कंपनी जेट एयरवेज (Jet Airways) के शेयर में मंगलवार को अच्छी तेजी नजर आयी। इसने सोमवार की शाम को यूरोप में अपने कामकाज के लिए एम्सटर्डम (Amsterdam) को नया केंद्र बनाने और साथ ही दो अन्य विमानसेवाओं के साथ समझौता करने की घोषणा की थी।