भारतीय थियेटर को टीवी स्क्रीन पर लाने के लिए एयरटेल (Airtel) और जी (Zee) ने मिलाया हाथ
भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की डीटीएच (DTH) इकाई एयरटेल डिजिटल टीवी (Airtel Digital TV) और जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) के लोकप्रिय थियेटर सेगमेंट जी थियेटर (Zee Theatre) ने मिल कर 'स्पॉटलाइट' पेश किया है।