यूको बैंक का चौथी तिमाही में मुनाफा 86.2% बढ़ा
यूको बैंक का चौथी तिमाही में स्टैंडअलोन आधार पर मुनाफे में 86.2% फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। बैंक का चौथी तिमाही में मुनाफा 312.18 करोड़ रुपये से बढ़कर 581.24 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के मुनाफे में बढ़ोतरी की वजह एनएपीए यानी बैड लोन में कमी आना है।