जायडस लाइफसाइंसेज को यूएसएफडीए से दवा को अंतिम मंजूरी
जायडस लाइफसाइंसेज को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यानी यूएसएफडीए (USFDA) से दवा की बिक्री के लिए अंतिम मंजूरी मिली है। कंपनी को Metronidazole Topical Cream यानी मेट्रोनिडाजोल टॉपिकल क्रीम के लिए यूएसएफडीए से अंतिम मंजूरी मिली है।