शेयर मंथन में खोजें

एनबीसीसी (NBCC) भारत सरकार के लिए करेगी 9 सभा केंद्रों का निर्माण

सरकारी निर्माण कंपनी एनबीसीसी (NBCC) भारत सरकार के लिए 9 अफ्रीकी देशों में सभा केंद्र बनायेगी।

एनबीसीसी को विदेश मंत्रालय से जिन 9 देशों में 'महात्मा गाँधी कंवेशन सेंटर्स' बनाने के लिए 2,000 करोड़ रुपये का ठेका मिला है, उनमें नाइजर, मलावी, युगांडा, जाम्बिया, लाइबेरिया, गाम्बिया, बुर्किना फासो, टोगो और गैबन शामिल हैं।
उधर बीएसई में एनबीसीसी का शेयर शुक्रवार को 104.95 रुपये का ऊपरी स्तर छू कर 0.25 रुपये या 0.24% की हल्की मजबूती के साथ 103.85 रुपये पर बंद हुआ। वहीं कंपनी का पिछले 52 हफ्तों में 145.88 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 88.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 05 मई 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख