शेयर मंथन में खोजें

कुछ सँभला है बाजार, पर अभी दिशा बदलने के संकेत नहीं

राजीव रंजन झा : इस हफ्ते की शुरुआत में सोमवार को तीखी गिरावट के बाद मंगलवार 4 फरवरी की सुबह मैंने निफ्टी (Nifty) के लिए लिखा था कि “5900 से 6000 के बीच कहीं सहारा लेकर वापस संभलने की एक संभावना दिख रही है।”
बीते दो दिनों के कारोबार में बाजार वैसा ही करता दिखा है। मंगलवार को निफ्टी 5933 से पलटा और 6001 पर बंद हुआ।  मैंने 29 जनवरी की सुबह ही लिखा था कि अगर यह 6109 के नीचे फिर से गिरा तो 38.2% वापसी के स्तर 5920 की ओर फिसल जाना स्वाभाविक होगा। इस तरह मंगलवार को निफ्टी 5920 के लक्ष्य को लगभग छू गया और उसके बाद वापस भी सँभला। इसके बाद कल बुधवार को निफ्टी फिर से सुबह में कुछ कमजोर हुआ, लेकिन कल का निचला स्तर 5962 का रहा। कल यह 6028 तक चढ़ने के बाद लगभग वहीं 6022 पर बंद हुआ।
इन दो दिनों के कारोबार को देख कर लगता है कि अभी निफ्टी 5900 के नीचे जाने में हिचक रहा है। आज सुबह फिर से कुछ हरियाली के संकेत दिख रहे हैं और सिंगापुर निफ्टी के हिसाब से बाजार खुला तो शुरुआती कारोबार में कुछ बढ़त आ सकती है। लेकिन क्या यह मान लिया जाये कि बाजार की गिरावट थम गयी है? क्या बाजार अब फिर से ऊपरी स्तरों की ओर जाने के लिए तैयार है? अभी यह मान लेना जल्दबाजी होगी।
अभी तो निफ्टी को ऊपर की राह में कदम-कदम पर बाधाएँ मिलने वाली हैं। बेशक कल निफ्टी ने मंगलवार की तुलना में ऊपरी शिखर और ऊपरी तलहटी बनायी है। लेकिन आगे यह रुझान बन सके, इसके लिए सबसे पहली जरूरत यह है कि निफ्टी कल के ऊपरी स्तर 6028 को पार करे। निफ्टी की ताजा गिरावट 6355 से 5933 तक की है। इस गिरावट की 23.6% वापसी का स्तर 6033 पर है। बेहद छोटी अवधि के लिहाज से 6040-6050 के आसपास भी बाधाएँ नजर आ रही हैं। इस तरह मोटे तौर पर 6030-6050 के दायरे को पार कर पाना आसान नहीं होगा।
अगर यह इसके ऊपर निकले तो फिर से 6100 के आसपास कई बाधाएँ मिलेंगी। निफ्टी की 6355-5933 की गिरावट की वापसी में 23.6% के स्तर 6033 को पार करने पर 38.2% वापसी का अगला स्तर 6094 पर है। इसके अलावा, पिछले शुक्रवार यानी 31 जनवरी को भी जब बाजार वापस सँभलने की उम्मीदें दिख रही थीं तो मैंने लिखा था कि 6110 पर बाधा मिलेगी। अगस्त 2013 की तलहटी 5119 से दिसंबर 2013 के शिखर 6415 तक की उछाल की 23.6% वापसी 6109 पर है।
अगर यह 6110 से आगे निकल पाये, तो अगली बाधा सोमवार 27 जनवरी को बने निचले अंतराल (गैप डाउन) पर मिलेगी, जो 6188-6264 के दायरे में है। यहाँ ध्यान दें कि इस दायरे का निचला छोर 6188 दरअसल 6355-5933 की गिरावट की 61.8% वापसी के स्तर 6194 के पास है। यानी मोटे तौर पर 6190 की एक मजबूत बाधा बनती है। वहीं इस अंतराल के ऊपरी स्तर 6264 के पास ही मौजूदा गिरावट की 80% वापसी का स्तर 6271 पर है। यानी मोटे तौर पर 6270 के रूप में हमारे सामने अगली मजबूत बाधा है।
एक कारोबारी को अगर कल के बंद स्तर 6022 से करीब 6200 तक की भी उछाल मिल जाये, तो वह कम नहीं होगी। लेकिन ऊपर जिन बाधाओं का जिक्र किया गया है, उनका ध्यान रखना जरूरी है। यानी 6030-6050 की बाधा के बाद लगभग 6100-6110, फिर 6190 और उसके बाद 6270 का।
आज के एकदिनी कारोबार के लिहाज से अगर कोई खरीदारी का रुझान रख कर चले तो निफ्टी के समर्थन स्तर पहले 6010-6015 और फिर 6000 पर होंगे। इसके नीचे जाने पर आज का एकदिनी रुझान कमजोर हो सकता है। अगला सहारा 5960 पर होगा, क्योंकि कल का निचला स्तर 5962 पर था। इसके नीचे जाने पर बाजार में वापस उछाल की उम्मीदें हल्की पड़ जायेंगी और फिर से कमजोरी बढ़ने का अंदेशा होगा। Rajeev Ranjan Jha
(शेयर मंथन, 06 फरवरी 2014)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"