ट्रंप सरकार की नीतियों से भारत को होंगे कई फायदे, आईटी-दवा-डिफेंस कंपनियों को मिलेंगे नये मौके
नये साल की शुरुआत के साथ अमेरिका में डोनाल्यीड ट्रंप के नेतृत्व में नयी सरकार अस्तित्व में आ जायेगी। डोनाल्ड ट्रंप की सरकार बनने के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था और वैश्विक व्यापार पर बड़े असर दिख सकते हैं। भारत भी उनसे अप्रभावित नहीं रहने वाला है। मोतीलाल ओसवाल की एक हालिया रपट की मानें तो ट्रंप सरकार की व्यापार नीतियाँ भारत को भी सीधे तौर पर प्रभावित कर सकती हैं।
Select a news topic from the list below, then select a news article to read.