शेयर मंथन में खोजें

एक्सपर्ट से जानें ल्यूपिन शेयर के साथ निवेशकों को क्या करना चाहिए?

मनोज रावत जानना चाहते हैं कि उन्हें ल्यूपिन के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि फार्मा सेक्टर की प्रमुख कंपनी ल्यूपिन हाल ही में अपने चार्ट पर एक दिलचस्प पैटर्न बनाती दिख रही है। शॉर्ट–टर्म ट्रेडर्स के लिए 1875–1900 रुपये एक महत्वपूर्ण जोन है जिसे ध्यान में रखना चाहिए। वहीं, लॉन्ग–टर्म निवेशक इसे एक स्थिर, सुरक्षित श्रेणी का स्टॉक मान सकते हैं, लेकिन अतिरंजित रिटर्न की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। ल्यूपिन का चार्ट इस समय धीरे–धीरे सुधार की दिशा में एक मज़बूत आधार बनाता दिख रहा है बाजार के लिए सकारात्मक संकेत है।

(शेयर मंथन, 21 नंवबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख