
दवा कंपनी स्ट्राइड्स फार्मा को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यूएसएफडीए (USFDA) से दवा को मंजूरी मिली है। दवा की यह मंजूरी कंपनी की सिंगापुर सब्सिडियरी को मिली है। आपको बता दें कि स्ट्राइड्स फार्मा ग्लोबल पीटीई कंपनी की सिंगापुर सब्सिडियरी है।
यह मंजूरी जेनरिक दवा सुप्रेप (Suprep) बॉवेल प्रेप किट ओरल सॉल्यूशंस के लिए मिला है। यह दूसरी जेनरिक दवा है जिसके लिए कंपनी को मंजूरी मिली है। इस मंजूरी के बाद कंपनी के पोर्टफोलियो का विस्तार होगा। इस दवा का इस्तेमाल आंत को साफ करने वाले ओरल सॉल्यूशंस के लिए मिला है। इस सॉल्यूशंस का इस्तेमाल कोलोनोस्कोपी जैसी प्रक्रिया से पहले बॉवेल जांच विधि से पहले किया जाता है। इस किट का इस्तेमाल कोलोन को साफ करने के लिए किया जाता है ताकि बॉवेल मूवमेंट शुरू हो करने के लिए किया जाता है ताकि कोलोनोस्कोपी आसानी से किया जा सके। इस दवा में मौजूद घटकों में सोडियम सल्फेट, पोटैशियम सल्फेट और मैग्नेशियम सल्फेट शामिल है।
यह दवा इस्तेमाल और बायोलॉजिकल आधार पर आरएलडी (RLD)यानी रेफरेंस लिस्टेड ड्रग सुप्रेप बॉवेल प्रेप किट ओरल सॉल्यूशंस के समान है। इस दवा का उत्पादन कंपनी के बंगलुरू इकाई में किया जाएगा। IQVIA के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में इस दवा का मार्केट 14.3 करोड़ डॉलर है। फिलहाल कंपनी ने कुल मिलाकर 260 दवाओं के लिए अर्जी दी है। इसमें कंपनी की ओर से हाल ही में अधिग्रहण भी शामिल है। इसमें से करीब 230 अर्जी को मंजूरी मिल चुकी है। कंपनी ने अगले 3 साल की अवधि में अमेरिका में 60 नई दवाओं को उतारने का लक्ष्य रखा है। कंपनी का शेयर बीएसई पर 1.85% चढ़ कर 494.45 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 23 नवंबर 2023)
Add comment