मैरिको ने ट्रू एलिमेंट्स में 54 फीसदी हिस्से का अधिग्रहण किया
एपएमसीजी की दिग्गज कंपनी मैरिको ने ब्रेकफास्ट एंड स्नैक्स ब्रांड ट्रू एलिमेंट्स में 54 फीसदी हिस्से का अधिग्रहण किया है। कंपनी ने हिस्सा अधिग्रहण के लिए खर्च की गई राशि की जानकारी नहीं दी है। मैरिको ने HW Wellness Solutions यानी एच डब्लयू वेलनेस सॉल्यूशंस की ब्रांड ट्रू एलिमेंट्स को खरीदा है।