फिनटेक कंपनी स्पाइस मनी का ऐक्सिस बैंक के साथ करार
फिनटेक कंपनी स्पाइस मनी ने निजी क्षेत्र की बैंक ऐक्सिस बैंक के साथ करार किया है। इस करार के तहत ग्रामीण नागरिकों के लिए अपने 'अधिकारी' नेटवर्क के जरिए तत्काल,जीरो बैलेंस बचत और चालू खाता खोलने की सुविधा मुहैया कराएगी।