सीकेडी के इलाज की दवा के पांचवे चरण का ट्रायल शुरू
जायडस लाइफसाइंस ने नोवेल ड्रग Desidustat के लिए पांचवे चरण का ट्रायल शुरू किया है। इस दवा का ट्रायल वैसे मरीजों पर किया जा रहा है जो किडनी के क्रोनिक बीमारी से ग्रसित हैं और इसके कारण उन्हें एनीमिया भी हो रखा है।