शेयर मंथन में खोजें

ज्वैलरी स्टॉक्स में निवेश से पहले क्या है एक्सपर्ट सलाह, जरूर देखें

अक्षय कुमार सामंत्रा : ज्वेलर जेवर खरीदने पर सोने के भाव के आधार पर कुछ फीसदी मेकिंग चार्ज लेते हैं। तो सोने के भाव में गिरावट ज्वेलरी स्टॉक के लिए अच्छी है या बुरी?

Expert Shomesh Kumar: मुझे लगता है कि सोने का भाव कम होगा, तो शायद मेकिंग चार्ज बढ़ सकता है। लेकिन सोने पर 6% की ड्यूटी कर दी गयी है, जिसे इस क्षेत्र के विशेषज्ञ अच्छा कदम बता रहे हैं। इसमें सबसे अच्छी बात ये है कि सोने की तस्करी करने वाले हतोत्साहित होंगे और शायद दाम कम होने से लोगों के लिए जेवरों के मूल्य में भी कमी आ सकती है।

(शेयर मंथन, 30 जुलाई 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख