MCX Silver Price Today : चांदी में निवेशकों की होगी चांदी या फिर रहेगा मंदी का दौर?
Expert Shomesh Kumar: मेरे हिसाब से चाँदी की चाल सोने से अलग बिलकुल नहीं है और ये इसका अनुसरण करेगी। दोनों धातुओं की चाल में थोड़ा अंतर रहेगा। पहले सोना दिशा निर्धारित करेगा, फिर चाँदी उसके पीछ-पीछे चलेगा।