शेयर मंथन में खोजें

एनएसडीएल शेयर में 10 साल के लिए निवेश कैसा रहेगा?

मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर, खासकर एनएसडीएल, इन दिनों लगातार चर्चा में बना हुआ है। निवेशक यह समझना चाहते हैं कि क्या इस सेक्टर में लंबी अवधि, खासतौर पर 10 साल के नजरिए से निवेश करना सही रहेगा। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि एनएसडीएल जैसे डिपॉजिटरी बिज़नेस की सबसे बड़ी ताकत यही है कि भारत में अभी भी डिपॉजिटरी अकाउंट्स की संभावनाएं बहुत बड़ी हैं। जैसे-जैसे निवेशकों की संख्या बढ़ेगी, नए डीमैट अकाउंट खुलेंगे और बाजार में भागीदारी बढ़ेगी, वैसे-वैसे इस सेक्टर की ग्रोथ अपने आप आती रहेगी। यह एक स्ट्रक्चरल ग्रोथ स्टोरी है, जो लंबे समय तक चल सकती है। इस सेक्टर के लिए एक अहम टेलविंड यह हो सकता है कि आने वाले समय में शेयर बाजार में दोबारा अपसाइड देखने को मिले। अगर बाजार नए हाई बनाता है, मिडकैप और स्मॉलकैप में अच्छा रन आता है, तो रिटेल निवेशकों की एंट्री तेज होगी। इसका सीधा फायदा एनएसडीएल और सीडीएसएल दोनों को मिलेगा, क्योंकि नए निवेशक मतलब नए अकाउंट और ज्यादा एक्टिविटी। 

हालांकि, वैल्यूएशन इस समय एक कंसर्न जरूर है। स्टॉक लगभग 60 गुना के आसपास के वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहा है, जो कुछ निवेशकों के लिए असहजता पैदा कर सकता है। पिछले करीब सवा साल से बाजार में जो स्टैग्नेशन या करेक्शन देखने को मिला है, उसका असर सेंटिमेंट पर भी पड़ा है। जब तक बाजार में एक नया, ब्रॉड-बेस्ड रन शुरू नहीं होता, तब तक यह सेंटिमेंट पूरी तरह नहीं सुधरता।

10 साल का नजरिया रखने वालों के लिए एनएसडीएल कितना आकर्षक?

10 साल के नजरिए से देखें तो कैपिटल मार्केट और स्टॉक मार्केट में ग्रोथ की संभावनाएं काफी मजबूत हैं। भले ही 10 महीने बाद बाजार कहां होगा, यह कोई नहीं जानता, लेकिन 10 साल का लंबा नजरिया रखने वाले निवेशकों के लिए एनएसडीएल और सीडीएसएल दोनों में ग्रोथ ट्रिगर्स मौजूद हैं। वैल्यूएशन को ध्यान में रखते हुए चरणबद्ध निवेश और धैर्य के साथ बने रहना इस सेक्टर में निवेश की सबसे व्यावहारिक रणनीति मानी जा सकती है।


(शेयर मंथन, 20 दिसंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

 

 

 

 

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख