USDINR Analysis : डॉलर इंडेक्स में वापसी के आसार 103 के स्तर तक संभव - Shomesh Kumar
डॉलर का चार्ट देखकर यही कहा जा सकता है कि 100 के पास जो मनोवैज्ञानिक आधार है उसका रिट्रेसमेंट एक बार फिर होना चाहिए (USDINR Trading Strategy)। लेकिन मेरा मानना है कि डॉलर इंडेक्स में वापसी 103-103.50 के स्तर तक ही संभव है, इससे ज्यादा आगे जाने के हालात मुझे नहीं लग रहे हैं।