Dollar vs Rupee : जीडीपी आँकड़ों डॉलर इंडेक्स में आयी है गति, कर सकता है 200 डीएमए रीटेस्ट
अमेरिकी अर्थव्यवस्था के जीडीपी के आँकड़े अगर अनुमान के मुताबिक नहीं आते तो जैसा हमारा अंदाज था डॉलर इंडेक्स 102 के ऊपर नहीं जाता। लेकिन ये ऊपर जा रहा है, तो इसके 200 डीएमए का रीटेस्ट होने की आशंका बढ़ गयी है और अब ये 104 से 105 के स्तर तक भी जा सकता है। इसका ट्रेंड दुनिया के अन्य प्रमुख देशों की मुद्राओं के मुकाबले बदला नहीं है और नीचे का है।