Stock Market Analysis: आईपीओ खरीदते वक्त किन बातों से निवेशक रहें सावधान
Expert Pratik Agarwal: पहले बाजार में जो आईपीओ लिस्ट होते थे, वो कुछ समय के बाद आईपीओ मूल्य से नीचे होते थे। इसके मुकाबले हाल के समय में आये आईपीओ की स्थिति पहले के मुकाबले बेहतर रही है। इस लिहाज से मुझे लगता है कि अब जो कंपनियाँ बाजार में आ रही हैं और लोगों का जिस तरह का अनुभव है, वो पहले के मुकाले बेहतर है।