FY 2025-26 Q1: पीसीबीएल के नतीजों में दिखा दबाव, मुनाफा, रेवेन्यू और मार्जिन में गिरावट
फिलिप्स कार्बन ब्लैक लिमिटेड (पीसीबीएल) के जून तिमाही नतीजे से साफ है कि कंपनी इस वक्त दबाव में है। हर अहम फ्रंट मुनाफा, रेवेन्यू और मार्जिन में गिरावट देखने को मिली है। यह दिखाता है कि डिमांड या प्राइसिंग, या दोनों में कुछ दिक्कत चल रही है।