
जेटली ने पीएसयू बैंकों (PSU Banks) से कहा बैलेंस शीट स्वच्छ करने को
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) ने कहा है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) को गैर लाभकारी परिसंपत्तियों या दूसरे शब्दों में डूबे कर्जों (NPA) के पिछले धब्बों से मुक्ति पाने तथा जल्द-से-जल्द अपने बैलेंस शीट स्वच्छ करने को कहा।