शेयर मंथन में खोजें

टीआरएफ को 99.7 करोड़ रुपये का ठेका मिला

टीआरएफ को 99.75 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। कंपनी ने बीएसई को भेजी गयी विज्ञप्ति में सूचित किया है कि आंध्र प्रदेश पावर जेनरेशन कॉर्पोरेशन ने रायलासीमा थर्मल पावर परियोजना के लिए कोल हैंडलिंग प्लांट स्थापित करने के लिए कंपनी को यह ठेका दिया है। इस खबर का सकारात्मक असर कंपनी के शेयर भाव पर दिख रहा है।

इनसाइडर ट्रेडिंग: सौदा सेकेंडों में, ब्यौरा मिनटों में, जाँच सालों में

राजीव रंजन झा

कल लोकसभा में प्रणव मुखर्जी ने बताया कि पिछले 3 सालों में सेबी को कुल 19 कंपनियों के खिलाफ इनसाइडर ट्रेडिंग की शिकायतें मिली हैं। यह बयान केवल एक सामान्य आँकड़ा बन कर रह जाता, अगर इन 19 कंपनियों की सूची में रिलायंस पेट्रोलियम का नाम नहीं होता। इस मामले में सेबी की ओर से तैयार की गयी टिप्पणी में कहा गया कि 6 नवंबर 2007 को रिलायंस पेट्रोलियम (आरपीएल) के शेयर में तीखी गिरावट आयी और यह पिछले दिन के 267.55 रुपये से 22.35 रुपये पर आ गया। इसके बाद 23 नवंबर को कंपनी ने जानकारी दी कि 6 से 23 नवंबर के बीच इसकी प्रमोटर कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 18 करोड़ शेयर (4.01% हिस्सेदारी के बराबर) बेचे। इससे पहले 1 से 6 नवंबर के बीच इस शेयर में खरीद-बिक्री करने वाले सबसे बड़े ग्राहकों ने वायदा बाजार में काफी बड़ी मात्रा में बिकवाली सौदे किये थे। ये सौदे 7.97 करोड़ शेयरों के थे, जो इस शेयर में कुल खुले सौदों के 93.63% के बराबर थे।

निफ्टी के लिए 2,750 पर समर्थन

सलिल शर्मा, पार्टनर, कपूर शर्मा एंड कंपनी

आज सुबह भारतीय शेयर बाजारों में कारोबार की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ होने की संभावना दिख रही है। इसके पीछे पहली वजह यह है कि कल निफ्टी 2,750 के महत्वपूर्ण स्तर के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। दूसरी बात यह कि आज के लिए अंतरराष्ट्रीय संकेत तुलनात्मक तौर पर ठीक लग रहे हैं। निफ्टी के लिए 2,750 के स्तर पर समर्थन है। इसके नीचे निफ्टी के लिए 2,680 पर समर्थन है। ऊपर की निफ्टी के लिए 2,812 पर बाधा दिख रही है। यदि निफ्टी इस स्तर को तोड़ देता है, तो यह 2,870 तक जा सकता है।

अमेरिकी शेयर बाजार मिले-जुले, एशिया में कमजोरी

बुधवार को दिन भर अमेरिकी शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव का क्रम जारी रहा और आखिरकार डॉव जोंस नवंबर 2008 में बनाये अपने निचले स्तर से थोड़ा ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। नैस्डेक कंपोजिट में हल्की नरमी दर्ज की गयी। एशियाई शेयर बाजारों में आज गुरुवार की सुबह गिरावट का रुख है। अमेरिकी वाणिज्य विभाग द्वारा जारी आँकड़े के अनुसार घरों और अपार्टमेंटों के निर्माण में जनवरी में 16.8% की गिरावट दर्ज की गयी।

एशियाई शेयर बाजार रहे मिले-जुले

बुधवार को प्रमुख एशियाई शेयर बाजार में मिलाजुला रुख रहा। आज के कारोबार में जापान के निक्केई सूचकांक में 1.45% की कमजोरी आयी, जबकि ताइवान के ताइवान वेटेड सूचकांक में 0.15% , हैंग सेंग में 0.55% और स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.80% की हल्की मजबूती रही। कॉस्पी कंपोजिट में 1.24% और शंघाई कंपोजिट में 4.72% की कमजोरी आयी।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख