इक्विटी और डेट के जरिये 16,000 करोड़ रुपये जुटायेगा येस बैंक, बोर्ड बैठक में लिया फैसला
निजी क्षेत्र के येस बैंक को बोर्ड से 16,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी मिल गयी है। बैंक की ओर से मंगलवार को इसकी जानकारी दी गयी है। बोर्ड ने बैंक को दो तरह से पूँजी जुटाने को मंजूरी दी है। बैंक यह पूँजी कई चरणों में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों से जुटायेगा।