
आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने आज के एकदिनी वायदा कारोबार में निफ्टी (Nifty), डाबर इंडिया (Dabur India) और एनआईआईटी टेक (NIIT Tech) में खरीदारी करने के लिए कहा है।
ब्रोकिंग फर्म ने आज अपनी रिपोर्ट में निफ्टी फरवरी फ्यूचर को 10800-10825 रुपये के बीच खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे में 10839.0/10864.0 का लक्ष्य रखने की सलाह है। घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 10,785.00 बताया गया है।
साथ ही इसने डाबर इंडिया फरवरी फ्यूचर को 447.00-448.00 रुपये के बीच खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे में 451.70/455.90 रुपये के लक्ष्य रखने की सलाह है। घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 443.20 रुपये पर बताया गया है।
एनआईआईटी टेक फरवरी फ्यूचर को 1319.00-1323.00 रुपये के बीच खरीदने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में 1334.40/1347.90 का लक्ष्य रखने की सलाह है, जबकि घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1,307.90 रुपये पर बताया गया है।
नोट - आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने अपनी रिपोर्ट में सलाह दी है कि निफ्टी के लिए दी गयी सलाह पर सौदे बजट पेश होने के बाद करें।
ध्यान रखें कि यह सलाह फरवरी फ्यूचर के कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं
(शेयर मंथन, 01 फरवरी 2019)