शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) को 564 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदें : एसएमएसी ग्लोबल (SMC Global)

ब्रोकिंग फर्म एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) का अनुमान है कि टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के शेयर की कीमत आने वाले 8-10 महीनों में 564 रुपये तक ऊपर जा सकती है।

यह इसके मौजूदा भाव से 21% ज्यादा है। एसएमसी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2017-18 में इसकी प्रति शेयर आय (EPS) 36.78 रुपये होगी, जिस पर 15.34 के पीई अनुपात के मूल्यांकन पर इसने 564 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है।
डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, कंसल्टिंग और व्यापार पुनः अभियांत्रिकरण समाधान की विशेषज्ञ टेक महिंद्रा में निवेश के लिए एसएमसी ने तर्क दिया है कि यह दूरसंचार और निर्माण पर सबसे अधिक ध्यान देती है, जिससे कंपनी को कुल आमदनी का 70% हिस्सा प्राप्त होता है। यह बीएफएसआई प्रौद्योगिकी, मीडिया, खुदरा और रसद जैसे कारोबारों में भी सक्रीय है। टेक महिंद्रा का नयी तकनीकों को लेकर रुख काफी आक्रामक है, जिसके चलते कंपनी ने अपने 11,000 कर्मियों को स्वचालन प्रौद्योगिकी में प्रशिक्षित किया है। इसके अलावा टेक महिंद्रा ने 10,000 कर्मियों को कृत्रिम प्रतिभा, मशीनें सीखने और स्वचालन के क्षेत्र में प्रशिक्षित करने की योजना बनायी है। कंपनी ने नये 21 सक्रिय ग्राहक जोड़ कर अपना ग्राहक आधार 885 तक बढ़ा लिया है। नये ग्राहकों में से 7 एक करोड़ डॉलर और 8 पचास लाख डॉलर वर्ग वाले हैं। टेक महिंद्रा ने सितंबर में समाप्त हुई तिमाही में 1,250 नये कर्मी जोड़े और पिछली तिमाही के मुकाबले इसका एट्रिशन रेट (एलटीएम) 17% से घट कर 16% रह गया। समान अवधि में आईटी का उपयोग 77% से बढ़ कर 81% हो गया।
विकास के मामले में, टेक महिंद्रा ने पीटीसी के साथ मिल कर डिजिटल परिवर्तनों के लिए उपयोग होने वाली प्रौद्योगिकी के प्रदर्शन के लिए एक उत्कृष्ट आईओटी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ किया। आईटी सेवा प्रदाता के रूप में इसका अमेरिका और यूरोप के साथ ही ऑस्ट्रेलिया, मध्य पूर्व और लैटिन अमेरिका जैसे उभरते बाजारों में एक काफी वितरित बाजार है। कंपनी के वित्तीय नतीजे देखें तो जुलाई-सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर इसका शुद्ध लाभ 29.7% इजाफे के साथ 836 करोड़ रुपये और आमदनी 6.1% बढ़ कर 7,606.38 करोड़ रुपये रही। वहीं डॉलर टर्म में टेक महिंद्रा का शुद्ध लाभ 34% अधिक 12.93 करोड़ डॉलर और आमदनी 10% बढ़त के साथ 117 करोड़ डॉलर रही। (शेयर मंथन, 04 नवंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"