शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

चीन-अमेरिका के बीच बढ़े व्यापार तनाव से टूटा भारतीय शेयर बाजार

लगातार दो सत्रों में मजबूती आने के बाद चीन-अमेरिका के बीच बढ़े व्यापार तनाव के कारण आज भारतीय शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गयी।

चीन ने 14 श्रेणियों के 106 अमेरिकी उत्पादों पर 25% आयात शुल्क लगा दिया है, जिनमें सोयाबीन, वाहन और केमिकल शामिल हैं। वहीं आज से आरबीआई (RBI) की दो दिवसीय बैठक शुरू हुई है। जानकारों का मानना है कि केंद्रीय बैंक दरों में बढ़ोतरी नहीं करेगा।
आज सुबह बीएसई सेंसेक्स 33,370.63 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 33,437.52 पर खुला और कारोबार के दौरान 33,505.53 के शिखर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 351.56 अंक या 1.05% की कमजोरी के साथ 33,019.07 अंकों पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 10,245.00 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10,274.60 पर खुल कर 116.60 अंक या 1.14% की कमजोरी के साथ 10,128.40 अंकों पर बंद हुआ। आज सत्र के मध्य में निफ्टी 10,279.85 तक चढ़ा और 10,111.30 के निचले स्तर तक फिसला।
दूसरी ओर दोनों प्रमुख सूचकांकों के साथ-साथ छोटे-मंझोले बाजारों में भी खूब बिकवाली हुई। बीएसई मिडकैप में 0.92% और बीएसई स्मॉलकैप में 1.01% की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 1.17% और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 1.42% की गिरावट आयी।
बीएसई के 31 शेयरों में से केवल 05 शेयर हरे और शेष 26 शेयर लाल निशान में रहे। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से टाटा मोटर्स में 3.60%, हीरो मोटोकॉर्प में 0.81%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.72%, अदाणी पोर्ट्स में 0.49% और आईटीसी में 0.10% की बढ़त हुई। गिरने वाले शेयरों में टाटा स्टील में सबसे ज्यादा 3.29%, ऐक्सिस बैंक में 2.61%, लार्सन ऐंड टुब्रो में 2.52%, इंडसइंड बैंक में 2.26%, कोटक महिंद्रा बैंक में 2.25% और यस बैंक में 2.24% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 08 शेयरों में मजबूती के अलावा 42 शेयरों में कमजोरी आयी। (शेयर मंथन, 04 अप्रैल 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"