
भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक आज लगातार तीसरे दिन मजबूती के साथ बंद हुए।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 89 अंक यानी 0.43% की मजबूती के साथ 20,723 पर रहा। निफ्टी 26 अंक यानी 0.42% की बढ़त के साथ 6,153 पर बंद हुआ। सीएनएक्स मिडकैप (CNX Midcap) में 0.57% की मजबूती रही। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.50% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE Smallcap) में 0.66% की बढ़त रही। क्षेत्रों के लिहाज से आईटी और टीईसीके क्षेत्रों में सबसे ज्यादा खरीदारी का रुख रहा।
मिले-जुले एशियाई संकेतों के बीच घरेलू बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई, लेकिन कारोबार के दूसरे घंटे में बाजार की मजबूती में कमी आयी। इसके बाद बाजार में एक सीमित दायरे में कारोबार होता रहा। यूरोपीय बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच घरेलू बाजार में हल्की बढ़त पर कारोबार जारी रहा। आज दिन-भर बाजार में एक सीमित दायरे में कारोबार होता रहा। हालाकि, कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार का जोश बढ़ा। इस दौरान सेंसेक्स 20,751 और निफ्टी 6,160 दिन के ऊपरी स्तरों तक चढ़ गये। आखिरकार सेंसेक्स-निफ्टी आज के कारोबार में मजबूती के साथ बंद हुए।
क्षेत्रों के लिहाज से आज आईटी क्षेत्र में सबसे ज्यादा 1.48% की तेजी रही। टीईसीके में 1.22%, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1.11%, हेल्थकेयर में 1.17% और कैपिटल गुड्स में 1.17% की मजबूती रही। रियल्टी में 0.43%, बैंकिंग-तेल-गैस दोनों में 0.29% व 0.29% की बढ़त रही। दूसरी ओर, धातु में 1.06% की गिरावट रही। पावर में 0.41% और एफएमसीजी में 0.18% और ऑटो में 0.09% की कमजोरी रही। (शेयर मंथन, 19 फरवरी 2014)
Add comment