शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

निफ्टी (Nifty) 7,000 के पार

दोपहर के कारोबार में भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों में तेजी बढ़ी है।

निफ्टी 7,000 के मनोवौज्ञानिक स्तर को पार कर गया है। दोपहर 02:20 बजे सेंसेक्स 23,529 और निफ्टी 7,012 अब तक के रिकॉर्ड ऊपरी स्तरों पर बने हुए हैं।  

सेंसेंक्स 472 अंक यानी 2.05% की मजबूती के साथ 23,467 पर है। निफ्टी 144 अंक यानी 2.10% चढ़ कर 7,003 पर है। सीएनएक्स मिडकैप में 0.94% की मजबूती है। बीएसई मिडकैप में 0.74% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.51% की बढ़त है। इस दौरान तेल-गैस और बैंकिंग क्षेत्रों में सबसे ज्यादा खरीदारी का रुख बना हुआ है।

क्षेत्रों के लिहाज से तेल-गैस में 2.52% की तेजी है। बैंकिंग में 2.36% एफएमसीजी में 2.12%, कैपिटल गुड्स में 2.10%, पावर में 1.86%, ऑटो में 1.79%, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1.75%, रियल्टी में 1.46%, धातु में 1.33% की मजबूती है। टीईसीके में 0.41% और आईटी में 0.03% की बढ़त है। दूसरी ओर, हेल्थकेयर में 0.98% की गिरावट है। (शेयर मंथन, 12 मई 2014)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख