सरकार द्वारा उच्च ग्रेड के लौह अयस्क के आपूर्ति अनुबंध (Agreement) के नवीनीकरण (Renewal) को मंजूरी देने के चलते एमएमटीसी (MMTC) के शेयरों में आज 6% से अधिक की तेजी देखने को मिली है।
इस अनुबंध के तहत जापान और दक्षिण कोरिया के इस्पात संयंत्रों (Japanese and South Korean steel plants) को आने वाले तीन वर्षों यानि 2018 तक 16.5 लाख टन (एमटी) उच्च ग्रेड के लौह अयस्क (iron ore) की आपूर्ति की जायेगी।
एमएमटीसी ने अपने एक बयान में बताया कि इस समझौते के तहत राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (National Mineral Development Corporation-NMDC) की खानों से प्रति वर्ष 3.8 लाख टन से 5.5 लाख टन के दायरे में आपूर्ति की जाएगी। भारत एक लम्बे करार के तहत पिछले चार पाँच दशकों से जापान और दक्षिण कोरिया के लिए उच्च ग्रेड के लौह अयस्क की आपूर्ति कर रहा है। इस समय बीएसई में इसके शेयर 3% की तेजी के साथ 56 रुपये पर हैं। (शेयर मंथन, 26 जून 2015)
Add comment