
एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने डाबर इंडिया (Dabur India) के शेयर के लिए 8-10 महीने की अवधि में 375.00 रुपये का लक्ष्य भाव दिया है।
यह लक्ष्य इसके मौजूदा शेयर भाव से 15% अधिक है। एसएमसी का अनुमान है कि इसमें वित्त वर्ष 2018-19 में प्रति शेयर आय (EPS) 8.97 रुपये होगी, जिस पर 41.86 के पीई अनुपात के मूल्यांकन पर इसने 375.00 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है।
देश की सबसे प्रमुख एफएमसीजी कंपनियों में से एक डाबर इंडिया में निवेश के लिए एसएमसी ने तर्क दिया है कि इसके पाँच प्रमुख ब्रांड हैं। इनमें डाबर प्राकृतिक स्वास्थ्य उत्पादों के मास्टर ब्रांड, वाटिका प्रीमियम निजी देखभाल, पाचन के लिए हाजमोला, फल-आधारित पेय के लिए रियल और ब्लीच तथा स्किन के लिए फेम प्रख्यात हैं। नारियल और सुगंधित तेलों की बढ़ती माँग से डाबर के हेयर ऑयल कारोबार में 16.7% की बढ़त हुई है। कम कीमत उत्पादों और ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्यक्ष विपणन से डाबर की हेयर ऑयल सेगमेंट में स्थिति मजबूत है। वहीं दक्षिण भारत में अच्छे विकास और ई-कॉमर्स बिक्री में बढ़त से मुँह की देखभाल वाले उत्पादों के कारोबार में 23% की बढ़त दर्ज की गयी है।
आयुर्वेद और अत्याधुनिक विज्ञान का लाभ उठाते हुए डाबर कई नये उत्पाद बाजार में उतारने के लिए भी प्रतिबद्ध है। वर्तमान में मध्यम से दीर्घकालिक संभावनाएँ, विशेष रूप से भारत के लिए, मजबूत हैं। इसी कारण कंपनी ग्रामीण क्षेत्र में वापसी के सहारे घरेलू उपभोक्ता माँग को लेकर आश्वस्त है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि डाबर ने बुनियाद नाम से एक नयी बिक्री संरचना तैयार की है, जिसमें फ्रंट-एंड बिक्री बल को सभी पोर्टफोलियो और भौगोलिक क्षेत्रों में विभाजित किया गया है। इससे कंपनी अपने तीनों प्रकार के उत्पादों (स्वास्थ्य, परिवार और व्यक्तिगत देखभाल तथा खाद्य) पर ध्यान केंद्रित कर सकेगी। डाबर, उपभोक्ताओं के साथ मजबूती के साथ जुड़ने के लिए ई-कॉमर्स और डिजिटल मंचों जैसे आधुनिक उपक्रमों में निवेश कर रही है। इसके साथ ही कंपनी लाभांश के रूप में शेयरधारकों को शानदार लाभ प्रदान करती रही है। (शेयर मंथन, 30 मार्च 2018)
Add comment