शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

डीएलएफ (DLF): अमन रिसार्ट्स की बिक्री पूरी, शेयर उछला

डीएलएफ (DLF) के पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई डीएलएफ ग्लोबल हॉस्पिटैलिटी (DGHL) ने सिल्वर लिंक रिसॉर्ट्स (SRL) में अपनी शत-प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री पूरी कर ली है।
डीजीएचएल ने यह बिक्री अमन रिसार्ट्स ग्रुप (ARGL) को की है, जो पीक होटल्स और एड्रियन जेचा का संयुक्त उपक्रम है। यह बिक्री 35.8 करोड़ डॉलर (लगभग 2,200 करोड़ रुपये) में की गयी है। इस तरह एसआरएल के अमन रिसार्ट्स पर एआरजीएल का मालिकाना हो गया है। लेकिन दिल्ली-स्थित लोधी होटल इस समझौते में शामिल नहीं है यानी इस पर डीएलएफ का ही स्वामित्व बना रहेगा। इस बिक्री से डीएलएफ को अपने कर्ज को घटाने में मदद मिलेगी। 
ध्यान रहे कि साल 2007 में डीजीएचएल ने अमन रिसॉर्ट्स में 100% हिस्सेदारी निवेशकों के एक समूह से की थी।
शेयर बाजार में आज के कारोबार में डीएलएफ के शेयर में तेजी का रुख है। आज सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) में कंपनी का शेयर उछल कर 145.95 रुपये तक चला गया। हालाँकि अब यह शेयर दिन के ऊपरी स्तरों से थोड़ा फिसला है और सुबह 9.31 बजे यह 5.3% की मजबूती के साथ 145.25 रुपये पर है। बीएसई में शुक्रवार को यह 137.95 रुपये पर बंद हुआ था। (शेयर मंथन, 10 फरवरी 2014)  

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"