शेयर मंथन में खोजें

जेनसार टेक्नोलॉजीज (Zensar Technologies) ने किया समझौता, शेयर में बढ़त

जेनसार टेक्नोलॉजीज ने जॉन लुईस के साथ समझौते किया है।

कंपनी ने यह समझौता प्रबंधित सेवाओं के लिए किया है। इस समझौते में सयुक्त नवाचार ढांचे का निर्माण भी शामिल है। बीएसई में जेनसार टेक्नोलॉजीज के शेयर आज बुधवार को बढ़त के साथ 955.50 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह 989.80 रुपये तर चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 949.85 रुपये तक फिसला। कारोबार के दौरान यह शेयर 989.80 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 949.85 रुपये तक फिसला। अंत में कंपनी के शेयर 6.15 रुपये या 0.65% की बढ़त के साथ 954.30 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 15 जून 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख