शेयर मंथन में खोजें

कैमफेब अल्कलीज (Chemfab Alkalis) के लाभ और आमदनी में बढ़त

कैमफेब अल्कलीज (Chemfab Alkalis) के लाभ में 294.26% की बढ़त हुई है।

वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही में हुए 1.57 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी को 6.19 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। इसके अलावा कैमफेब अल्कलीज की आमदनी 22.94 करोड़ रुपये के मुकाबले 32.86% की बढ़त के साथ 30.48 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में कैमफेब अल्कलीज का शेयर शुक्रवार को 18.90 रुपये या 10.00% की बढ़त के साथ 207.95 रुपये पर बंद हुआ, जो कि इसका पिछले 52 हफ्तों की अवधि का उच्च स्तर भी बन गया है। इसी अवधि में कंपनी के शेयर का निचला स्तर 65.75 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 जुलाई 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख