शेयर मंथन में खोजें

इसलिए चाहिये क्रॉम्पटन ग्रीव्स (Crompton Greaves) को शेयरधारकों की मंजूरी

क्रॉम्पटन ग्रीव्स (Crompton Greaves) की सालाना आम बैठक 30 अगस्त को होगी।

इस बैठक में कंपनी सीजी होल्डिंग्स बेल्जियम एनवी में अपने पूरे निवेश और पीटी क्रॉम्पटन प्राइमा स्विचगियर इंडोनेशिया में 51% हिस्सेदारी बेचने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेगी। यह हिस्सेदारी और निवेश की बिकवाली योजना कंपनी की यूरोप, उत्तरी अमेरिका और इंडोनेशिया में अपने ऊर्जा व्यापार को समेटने की रणनीति का हिस्सा है।
बीएसई में क्रॉम्पटन ग्रीव्स का शेयर शुक्रवार के 73.30 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 73.45 रुपये पर खुला है। करीब पौने 12 बजे क्रॉम्पटन ग्रीव्स का शेयर 0.40 रुपये या 0.55% की बढ़त के साथ 73.70 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 76.80 रुपये और निचला स्तर 32.16 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 जुलाई 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख