शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

तो इसलिए मिली उज्जीवन फाइनेंशियल (Ujjivan Financial) शेयरधारकों की मंजूरी, शेयर में मजबूती

बीएसई में शुरुआती कारोबार में उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर में तेजी है।

कंपनी के बारे में खबर है कि कंपनी को 1,000 करोड़ रुपये मूल्य के डिबेंचर जारी करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गयी है। कंपनी ने कल बाजार बंद होने के बाद यह जानकारी बीएसई को दी। जिसका असर आज सुबह से ही कंपनी के शेयर में देखा जा सकता है। आज यह शेयर बढ़त के साथ 424.70 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 427.90 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 424.50 रुपये रहा था। पूर्वाह्न करीब 9.50 बजे कंपनी के शेयर 3.40 रुपये या 0.81% की मजबूती के साथ 425.50 रुपये पर चल रहा है। 28 जुलाई 2016 को यह शेयर 547 रुपये तक ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर है। 10 मई 2016 को यह शेयर 217.05 रुपये तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। (शेयर मंथन, 16 सितंबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख