शेयर मंथन में खोजें

तो पीसी ज्वेलर (PC Jeweller) ने इस शहर में खोला नया शोरुम

पीसी ज्वेलर ने नया शोरुम खोला है।

कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी कने आगरा में अपना 68 वां शोरुम खोला है। भारत में कंपनी के 54 शहरों में 68 शोरुम है। बीएसई में पीसी ज्वैलर के शेयर शुक्रवार को 1.35 रुपये या 0.27% की मजबूती के साथ 508.55 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 512.90 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 505 रुपये तक फिसला। 15 सितंबर 2016 को यह शेयर 531 रुपये तक चढ़ा जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर है। 29 फरवरी 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 296.10 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 22 अक्टूबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख