ट्राइजिन टेक्नोलॉजीज (Trigyn Technologies) को 12 वर्षीय ठेका मिला है।
कंपनी को अमेरिकी राज्य मैरीलैंड के आईटी डिपार्टमेंट से इंटरनेट सर्विसेज, इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज प्रबंधन, सूचना प्रणाली सुरक्षा और बिजनेस प्रोसेस कंसल्टिंग सर्विसेज के लिए मिला है।
बीएसई में ट्राइजिन टेक्नोलॉजीज का शेयर 126.55 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 128.30 रुपये पर खुला। अपराह्न करीब 2.23 बजे यह 6.30 रुपये या 4.98% की मजबूती के साथ 132.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 मार्च 2017)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment