शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

यूनिकेम लैब (Unichem Lab) को इसलिए मिली यूएसएफडीए की मंजूरी

यूनिकेम लैब (Unichem Lab) को अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक यूएसएफडीए की ओर से मंजूरी प्राप्त हुई है।

कंपनी को माइग्रेन के इलाज में इस्तेमाल में होने वाली रिजाट्रीप्टन बेंजोएट गोली के लिए मंजूरी मिली है।
बीएसई में यूनिकेम लैब का शेयर 263.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की गिरावट के साथ 263.00 पर खुला। करीब सवा 11 बजे यह 3.05 रुपये या 1.16% की बढ़त के साथ 266.60 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 मार्च 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख