आईसीआईसीआी बैंक (ICICI Bank) ने 100 दिनों में देश भर में 100 डिजिटल गाँव तैयार किये हैं।
इस साल के अंत तक बैंक ने 500 और डि़जिटल बैंक स्थापित करने की योजना बनायी है। 100 दिवसीय कार्यक्रम के तहत 20 लाख खाते खोलने के अलावा गाँवों में रहने वाले लोगों को कौशल प्रशिक्षण, क्रेडिट लिंकेज और व्यावसायिक प्रशिक्षण और 14 करोड़ रुपये का ऋण दिया गया।
बीएसई में आईसीआईसीआी बैंक का शेयर 278.50 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज बढ़त के साथ 280.00 रुपये पर खुला और 275.05 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। कारोबार के अंत में बैंक का शेयर 2.55 रुपये या 0.92% की कमजोरी के साथ 275.95 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 02 मई 2017)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment