शेयर मंथन में खोजें

इडेलवाइज फाइनेंशियल (Edelweiss Financial) के मुनाफे में 45% इजाफा

पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही की तुलना में चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में इडेलवाइज फाइनेंशियल (Edelweiss Financial) के मुनाफे में 45% बढ़ोतरी हुई।

कंपनी का शुद्ध मुनाफा 144 करोड़ रुपये के मुकाबले 209 करोड़ रुपये रहा। समान समय में इडेलवाइज की कुल आमदनी 1,602 करोड़ रुपये के मुकाबले 26% बढ़ कर 2,017 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा कंपनी की फंड आधारित आय 1,233 करोड़ रुपये से 12% बढ़ कर 1,380 करोड़ रुपये, शुल्क और कमीशन आमदनी 97% उछाल के साथ 473 करोड़ रुपये और जीवन बीमा कारोबार से प्रीमियम आय 43% बढ़त के साथ 121 करोड़ रुपये रही। उधर बीएसई में शुक्रवार को इडेलवाइज फाइनेंशियल का शेयर 9.50 रुपये या 3.15% की कमजोरी के साथ 292.40 रुपये बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 309.40 रुपये और निचला स्तर 82.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 04 नवंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख