शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

मुनाफे में गिरावट के कारण टूटा बलरामपुर चीनी (Balrampur Chini) का शेयर

साल दर साल आधार पर 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में बलरामपुर चीनी (Balrampur Chini) के शुद्ध लाभ में 22.3% की गिरावट आयी।

कंपनी का मुनाफा पिछले कारोबारी साल की इसी तिमाही में 106 करोड़ रुपये के मुकाबले 82.3 करोड़ रुपये रह गया। हालाँकि देश की सबसे बड़ी चीनी उत्पादक कंपनियों में से एक बलरामपुर चीनी की शुद्ध आमदनी 937.2 करोड़ रुपये के मुकाबले 32% बढ़त के साथ 1,237 करोड़ रुपये रही। इस दौरान कंपनी का एबिटा भी 16.7% के गिरावट के साथ 143.7 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 6.79% घट कर 11.6% रह गया। उधर बीएसई में कंपनी का शेयर 168.45 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 169.65 रुपये के भाव पर खुला। सवा 3 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 6.60 रुपये या 3.92% की कमजोरी के साथ 161.85 रुपये पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 07 नवंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख