शेयर मंथन में खोजें

बायोकॉन (Biocon) के शेयर में 4% से अधिक मजबूती

भारत की सबसे बड़ी बायोफार्मास्युटिकल कंपनी आज बायोकॉन (Biocon) का शेयर 4% से अधिक मजबूती के साथ चल रहा है।

बायोकॉन के शेयर में मजबूती इसे अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए से अपने कीटनाशक दवा उत्पादन संयंत्र के लिए वीएआई दर्जे के साथ ईआईआर (स्थापना निरीक्षण रिपोर्ट) मिलने से आयी है। अब इस संयंत्र के लिए यूएसएफडीए ने निरीक्षण बंद कर दिया है। उधर बीएसई में बायोकॉन का शेयर 394.35 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 408.00 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 12 बजे यह शेयर 16.30 रुपये या 4.13% की मजबूती के साथ 410.65 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 20 नवंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख