सोमवार को क्वेस कॉर्प (Quess Corp) के निदेशक समूह की बैठक हुई।
कंपनी के निदेशक समूह ने अपनी बैठक में टाटा संस की सहायक कंपनी टाटा बिजनेस सपोर्ट में 51% हिस्सेदारी खरीदने पर विचार और मान्य किया। क्वेस कॉर्प यह सौदा नकद 153 करोड़ रुपये में करेगी। इस खबर से बीएसई में क्वेस कॉर्प के शेयर में मजबूती आयी है। 865.95 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले कंपनी का शेयर 915.30 रुपये पर खुला और 948.45 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। सुबह 9.50 बजे के आस-पास यह 60.05 रुपये या 6.93% की मजबूती के साथ 926.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 21 नवंबर 2017)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment