आज सन फार्मास्यूटिकल (Sun Pharmaceutical) का शेयर 8% से अधिक की मजबूती के साथ बंद हुआ।
बीएसई में दवा कंपनी का शेयर ऊपर की ओर बढ़ता दिखा। 488.50 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज यह 485.15 रुपये पर खुला और कारोबार के मध्य में 532.65 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत मे कंपनी का शेयर 39.70 रुपये या 8.13% की बढ़ोतरी के साथ 528.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
आज सन फार्मास्यूटिकल के शेयर में वृद्धि इसके गुजरात में स्थित हलोल संयंत्र को अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए (USFDA) से स्वैच्छिक कार्य संकेतित (वीएआई) दर्जा मिलने के कारण आयी। (शेयर मंथन, 08 जून 2018)
						
						
						
						
						
						
						
						
						
Add comment