शेयर मंथन में खोजें

साल दर साल आधार पर गेल (GAIL) के मुनाफे में 23% की बढ़ोतरी

साल दर साल आधार पर गेल (GAIL) के 2018 के अप्रैल-जून तिमाही मुनाफे में 23% की वृद्धि दर्ज की गयी है।

पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में 1,026 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 1,259 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। गेल के मुनाफे को इसकी आमदनी में बढ़त से सहारा मिला, जो कि समान अवधि में 15,431 करोड़ रुपये से 12% बढ़ कर 17,299 करोड़ रुपये हो गयी। इसके अलावा गेल का एबिटा 32.3% की बढ़ोतरी के साथ 2,244 करोड़ रुपये रहा, जबकि एबिटा मार्जिन 13% रहा।
बता दें कि प्रत्येक क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन से गेल की आमदनी और मुनाफे में बढ़ोतरी हुई है। साल दर साल आधार पर ही गेल की प्राकृतिक गैस बिक्री 24% और ट्रांसमिशन में 7% का इजाफा हुआ। वहीं पेट्रोकेमिकल बिक्री में 27%, तरल हाइड्रोकार्बन बिक्री में 7% और एलपीजी ट्रांसमिशन में 1% की वृद्धि दर्ज की गयी।
उधर बीएसई में शुक्रवार को गेल का शेयर 12.75 रुपये या 3.40% की कमजोरी के साथ 362.80 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 392.20 रुपये और निचला स्तर 267.23 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 11 अगस्त 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख