
साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में प्रमुख एफएमसीजी कंपनी डाबर इंडिया (Dabur India) के मुनाफे में 4.1% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।
कंपनी ने पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में 362.7 करोड़ रुपये के मुकाबले इस बार कंपनी ने 377.6 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस बीच डाबर इंडिया की शुद्ध आमदनी 1,958.83 करोड़ रुपये से 8.48% बढ़ कर 2,124.97 करोड़ रुपये रही। बता दें कि कंपनी के वित्तीय नतीजों को आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने अनुमान के मुताबिक बताया है। ब्रोकिंग फर्म ने शहरी आमदनी बढ़ाने की सरकार की योजनाओं और सामान्य मॉनसून के सहारे शहरी माँग में वृद्धि के लिहाज से कंपनी की आमदनी वृद्धि पर सकारात्मक रुख रखा है।
मुनाफे में बढ़ोतरी से साल दर साल आधार पर ही डाबर इंडिया की प्रति शेयर आय (ईपीएस) 2.05 रुपये से बढ़ कर 2.13 रुपये रही। इस दौरान कंपनी का एबिटा 7.4% की बढ़ोतरी के साथ 450.8 करोड़ रुपये रहा, मगर कच्चे माल और कर्मचारी उच्च लागत के कारण एबिटा मार्जिन 22 आधार अंकों की गिरावट के साथ 21.2% रह गया।
8.1% की उच्च मात्रा वृद्धि के सहारे कंपनी के घरेलू एफएमसीजी कारोबार में 8.6% की बढ़ोतरी हुई। वहीं डाबर इंडिया के अंतर्राष्ट्रीय कारोबार में 11.5% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। विभिन्न उत्पाद खंडों पर नजर डालें तो होम ऐंड पर्सनल केयर में 10.2%, हेल्थकेयर में 10.6% और खाद्य में 1.4% की बढ़त हुई।
उधर बीएसई में डाबर इंडिया का शेयर 394.90 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 403.95 रुपये पर खुला, जो अभी तक के कारोबार इसका ऊपरी स्तर भी रहा है। मगर नतीजों की घोषणा के साथ ही 1 बजे के करीब इसमें कमजोरी आनी शुरू हो गयी। करीब 2 बजे कंपनी के शेयरों में 9.25 रुपये या 2.34% की गिरावट के साथ 385.65 रुपये पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 31 अक्टूबर 2018)
Add comment