शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयर में 2.5% से अधिक बढ़ोतरी

गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयर में 2.5% से अधिक बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

कंपनी ने कल अपने तिमाही नतीजे घोषित किये थे, जिनका असर आज भी इसके शेयर पर दिख रहा है।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने बजाज फाइनेंस के वित्तीय नतीजों पर कहा है कि कंपनी वृद्धि का सिलसिला और कमायी में बढ़ोतरी को बरकरार रखे हुए है। संपत्ति गुणवत्ता में हल्के दबाव के बावजूद बजाज फाइनेंस के एनपीए आँकड़े नियंत्रण में हैं।
बता दें कि साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही में बजाज फाइनेंस के मुनाफे में 54% का इजाफा हुआ। कारोबारी साल 2017-18 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 690 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 1,060 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस बीच कंपनी की कुल आमदनी 3,374 करोड़ रुपये से 48% बढ़ कर 4,995 करोड़ रुपये और शुद्ध ब्याज आमदनी 2,195 करोड़ रुपये से 46% बढ़ कर 3,209 करोड़ रुपये की रही। इसके अलावा कंपनी की एयूएम (एसेट अंडर मैनेजमेंट या प्रबंधन अधीन संपदा) 78,033 करोड़ रुपये से 41% अधिक 1,09,930 करोड़ रुपये की हो गयी।
बीएसई में बजाज फाइनेंस का शेयर 2,511.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 2,572.20 रुपये पर खुला है। करीब पौने 11 बजे यह 72.45 रुपये या 2.88% की मजबूती के साथ 2,584.35 रुपये पर चल रहा है। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 2,995.10 रुपये और निचला स्तर 1,514.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 जनवरी 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"