
वित्त वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू कारोबारी साल की समान अवधि में हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) के शुद्ध लाभ में 4.5% की गिरावट दर्ज की गयी।
कंपनी ने पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में 805.43 करोड़ रुपये के मुकाबले 769.10 करोड़ रुपये रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। वहीं हीरो मोटोकॉर्प की शुद्ध आमदनी 7,314.21 करोड़ रुपये से 7.5% अधिक 7,864.82 करोड़ रुपये रही।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने हीरो मोटोकॉर्प के वित्तीय नतीजों को मिला-जुला बताया है। ब्रोकिंग फर्म के अनुसार कंपनी की आमदनी अनुमान से बेहतर रही, मगर उच्च अन्य खर्चों के कारण हीरो मोटोकॉर्प ने मार्जिन के मामले में निराश किया।
हीरो मोटोकॉर्प का एबिटा मार्जिन 179 आधार अंकों की गिरावट के साथ 14% और एबिटा 4.6% घट कर 1,104.77 करोड़ रुपये रहा। प्रमुख दोपहिया वाहन कंपनी की बिक्री पर नजर डालें तो इस दौरान साल दर साल आधार पर इसकी कुल बिक्री 5.3% बढ़ कर करीब 18 लाख इकाई रही। इनमें स्कूटर बिक्री 18.4% घट कर 1.8 लाख इकाई और मोटरसाइकिल बिक्री 8.8% की बढ़ोतरी के साथ 16.2 लाख इकाई रही।
उधर बीएसई में 2,612.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले हीरो मोटोकॉर्प का शेयर मामूली वृद्धि के साथ 2,620.00 रुपये पर खुला। मगर शुरू में ही कंपनी के शेयर में मजबूती आनी शुरू हो गयी, जिससे यह 2,766.00 रुपये के शिखर तक चढ़ा। पौने 11 बजे के करीब यह 39.45 रुपये या 1.51% की तेजी के साथ 2,651.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथ, 01 फरवरी 2019)
Add comment