शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) जुटायेगा 7,000 करोड़ रुपये

वित्त जरूरतों को पूरा करने के लिए निजी क्षेत्र का इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) करीब 7,000 करोड़ रुपये जुटायेगा।

बैंक के निदेशक मंडल ने यूरो मीडियम टर्म नोट्स के जरिये 1 अरब डॉलर (करीब 7,000 करोड़ रुपये) जुटाने की है। यूरो मीडियम टर्म नोट्स को सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध किया जायेगा।
साथ ही बैंक बॉन्डों के जरिये भी 3,000 करोड़ रुपये जुटायेगा। डिबेंचर के रूप में बॉन्डों को 10,000 रुपये के मूल्य पर एक या एक से अधिक चरणों में जारी किया जायेगा। निदेशक मंडल ने निवेशकों के आवेदन पर वित्त समिति को बॉन्ड आवंटित करने का अधिकार सौंपा है। गौरतलब है कि पिछले साल से बैंक के पूँजी पर्याप्तता अनुपात में लगातार गिरावट देखी जा रही है।
बीएसई में इंडसइंड बैंक का शेयर 1,498.30 रुपये के पिछले स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़ोतरी के साथ 1,502.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह 1,529 रुपये तक चढ़ा, जबकि नीचे की ओर 1,478.00 रुपये तक फिसला। अंत में यह 19.10 रुपये या 1.27% की वृद्धि के साथ 1,517.40 रुपये पर बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों में बैंक का शेयर 2,037.90 रुपये तक चढ़ा और 1,33.90 तक गिरा है। (शेयर मंथन, 14 फरवरी 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख