शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) करेगी शेयर बायबैक पर विचार

प्रमुख आईटी कंपनी टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) का निदेशक मंडल आज शेयर बायबैक इश्यू पर विचार करेगा।

जानकारों का मानना है कि कंपनी के शेयरधारकों की नजर ऑफर के आकार और कीमत पर रहेगी।
टेक महिंद्रा ने पिछले शनिवार को शेयर बायबैक प्रस्ताव पर विचार करने का ऐलान किया था। मगर तब कंपनी ने इश्यू के संबंध में कोई जानकारी नहीं थी।
आईटी कंपनियों की बात करें तो इसी साल शुरुआत में इन्फोसिस ने 8,260 करोड़ रुपये की शेयर बायबैक योजना की घोषणा की थी।
दूसरी तरफ बीएसई में टेक महिंद्रा का शेयर 811.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 814.50 रुपये पर खुला। 820.80 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद शेयर में हल्की गिरावट देखी गयी है, मगर यह हरे निशान में बना हुआ है। करीब पौने 10 बजे टेक महिंद्रा का शेयर 7.85 रुपये या 1.97% की मजबूती के साथ 819.60 रुपये के भाव पर चल रहा है। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में टेक महिंद्रा के शेयर का शिखर 824.00 रुपये और निचला स्तर 539.35 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 21 फरवरी 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख