
सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) ने अपनी शाखाओं के नेटवर्क का विस्तार किया है।
बैंक ने अपनी एक नयी शाखा शुभारंभ किया है। सिटी यूनियन बैंक की नयी शाखा चेन्नई (तमिलनाडु) के थिरुनीरमलाई में स्थित है। इसके साथ ही बैंक की कुल शाखाओं की नयी संख्या 625 हो गयी है।
इससे पहले शुक्रवार को भी बैंक ने चार नयी शाखाओं का शुभारंभ किया था। बैंक की वे चारों शाखाएँ तमिलनाडु में ही स्थित हैं। इनमें तीन राज्य के इरोड जिले में हैं, जबकि एक कोयम्बटूर में स्थापित की गयी है।
दूसरी तरफ बीएसई में सिटी यूनियन बैंक का शेयर पिछले बंद भाव की तुलना में सुबह एक दम सपाट 179.10 रुपये पर खुला। 176.85 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद करीब पौने 2 बजे बैंक के शेयरों में 0.10 रुपये या 0.06% की मामूली गिरावट के साथ 179.00 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 13,124.85 करोड़ रुपये है।
गौरतलब है कि पिछले 52 हफ्तों की अवधि में सिटी यूनियन बैंक के शेयर का सर्वाधिक भाव 207.15 रुपये और निचला स्तर 146.12 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 फरवरी 2019)
Add comment